शाकिब ने बॉलीवुड फिल्म 'नायक' का लिया सहारा, BPL फ्लॉप होने पर अपने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई लताड़

Shakib al Hasan slam BCB with 'Nayak' stint: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्लॉप मार्केटिंग के लिए शाकिब अल हसन ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म नायक का जिक्र करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

शाकिब अल हसन ने बीसीबी को आड़े हाथ लिया

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की मार्केटिंग में विफल रहने पर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का जिक्र किया। इस फिल्म में, शिवाजी राव (अनिल कपूर) को मुख्यमंत्री द्वारा एक दिन के लिए राज्य चलाने और इसके सामने आने वाली समस्याओं को हल करने की चुनौती दी जाती है।

शाकिब ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उन्होंने मुझे बीपीएल सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बनाया, तो मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे। आपने ‘नायक’ फिल्म देखी है? अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और नीलामी (समय पर) करूंगा और खाली समय के दौरान बीपीएल आयोजित करूंगा। हमारे पास सभी आधुनिक तकनीक होगी। घरेलू और विदेशों के लिए अच्छे प्रसारक होंगे।’’

End Of Feed