Usman Khwaja injured: जोसेफ की गेंद पर घायल हुए ख्वाजा, मुंह से निकला खून, देखें Video

Usman Khwaja injured: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। उनके मुंह से खून भी निकलने लगा जिसके बाद बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Usman Khwaja injured

उस्मान ख्वाजा (फोटो- AP)

Usman Khwaja injured: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की युवा सनसनी शमार जोसेफ ने एक तीखी बाउंसर डालकर अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को घायल कर दिया है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के रन-चेज़ के सातवें ओवर में, तेज गेंदबाज ने बाउंसर फेंकी और जब ख्वाजा ने लाइन से बाहर जाने की कोशिश की तो गेंद जबड़े के आसपास उनके हेलमेट से टकराई।

इस चोट के बाद ख्वाजा के मुंह से खून निकल रहा था और कुछ क्षणों के बाद मार्नस लाबुशेन विजयी रन बनाने के लिए मैदान पर आ गए। ख्वाजा ने ओवर में टालमटोल करते हुए गेंद की लाइन से बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। वह खून थूक रहा थे, जिसके बाद वह अपने गाल की बाईं ओर हाथ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए।

जोसेफ ने किया सभी को इंप्रेस

हालांकि वेस्टइंडीज ये मैच हार गई लेकिन जोसेफ प्रभावशाली थे। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए और वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया को 283 रन पर रोकने में मदद की।जोसेफ ने डेब्यू मैच में अपनी क्लास दिखाते हुए स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड और मिशेल स्टार्क के विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में, उनके पास कुछ खास करने को नहीं था।

ख्वाजा के खेलने पर संशय

जोसेफ ने इस प्रदर्शन के चलते 25 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध किले गाबा में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह देखना बाकी है कि क्या ख्वाजा दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो पाते हैं कि नहीं। फिलहाल ख्वाजा ने पहला कनकशन टेस्ट पास कर लिया है। अब उनका दूसरा टेस्ट 24 घंटे बाद होगा। अगर इसमें वे फेल हो जाते हैं तो नियमों के मुताबिक उन्हें 7 दिन आराम करना होगा और वे मैच से बाहर हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited