PAK vs BAN: शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान का गजब बयान, अपने ही बोर्ड को लगाई फटकार

PAK vs BAN: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद निराशा जताते हुए कहा कि हमारी टीम गलतियों से सबक नहीं ले पाई। हमने सामने वाली टीम को वापसी करने का मौका दिया।

शान मसूद (साभार-PCB)

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी एक वक्त 26 रन पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन वहां से शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने अजीब बयान दिया है अपने खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है।

शाहीन को न शामिल करने पर सवाल
शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। इस फैसले को लेकर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे अचानक शाहीन को बाहर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमने शाहीन और नसीम को वापस टीम में शामिल कर लिया है। शाहीन ने सभी फॉर्मेट में पिछले एक साल तक लगातार खेला है।
End Of Feed