पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बड़ी खबर, शान मसूद रहेंगे टेस्ट कप्तान और बाबर आजम का क्या होगा, यहां जानिए

Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट में रोज नए बदलाव और फैसलों की बहार आई हुई है। टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पीसीबी एक्शन में है। एक ताजा बैठक के बाद फैसला हुआ है कि शान मसूद पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं, बाबर आजम की कप्तानी को लेकर क्या फैसला हुआ, आइए जानते हैं।

PCB Defers Decision On Babar Azam Captaincy

बाबर आजम (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली जारी
  • शान मसूद बने रहेंगे पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान
  • बाबर आजम की कप्तानी पर अटक गया फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और कोच जेसन गिलेस्पी ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले राष्ट्रीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद पर भरोसा जताया है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला बाद में किया जाएगा। पाकिस्तान को इस साल अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का भी सामना करना है।
पीसीबी ने बुधवार को बैठक की जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, गिलेस्पी, सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन सहायक कोच अजहर महमूद ने हिस्सा लिया और इस दौरान टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘बैठक लाल और सफेद गेंद के प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक व्यापक खाका तैयार करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हुई थी।’’
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले मसूद को पूर्ण समर्थन मिला। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में मसूद को अगस्त से जनवरी के बीच बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखने के लिए समर्थन मिला।’’ हालांकि बाबर की सफेद गेंद की कप्तानी पर कोई फैसला नहीं किया गया। हालांकि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन पर काफी चर्चा हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited