एलिमिनेटर मुकाबले से पहले शेन वॉटसन ने मांगी RCB फैंस से माफी, जानिए कारण

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने आईपीएल 2024 में एलिमिनेटर मुकाबले से पहले आरसीबी फैंस से माफी मांगी। साल 2016 में वॉटसन आरसीबी कैंप का हिस्सा थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में वह मंहेग साबित हुए थे।

शेन वॉटसन (साभार-IPL)

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और जीत की रथ पर सवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कभी आरसीबी का हिस्सा रहे शेन वॉटसन ने बेंगलुरु टीम के फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी आईपीएल 2016 फाइनल के लिए मांगी है जब आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल खेला गया था। इस मुकाबले में शेन वॉटसन और बैट और गेंद दोनों से फेल रहे थे।

वॉटसन ने मांगी आरसीबी फैंस से माफी

वॉटसन ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा 'आज की रात में आरसीबी फैंस से माफी मांगता हूं। मेरे माफी मांगने का कारण आईपीएल 2016 का फाइनल है। मैं जितनी अच्छी तरह तैयार हो सकता था, तैयार था। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन जब फाइनल में गेंदबाजी की बात आई तो मेरा प्रदर्शन सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक था। यही कारण है कि आरसीबी को फाइनल में मेरे अच्छा न करने की कीमत चुकानी पड़ी।"

IPL 2016 फाइनल में कैसा था वॉटसन का प्रदर्शन

आईपीएल 2016 फाइनल की बात करें तो वॉटसन ने बैट और गेंद दोनों से निराश किया था। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 9 गेंद में 11 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में वॉटसन काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 61 रन लुटाए थे और वह विकेटलेस रहे। हालांकि पूरे सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। वॉटसन ने आरसीबी के लिए साल 2016 में 20 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 207 रन बनाए थे जबकि जवाब में आरसीबी की टीम कोहली और गेल की अर्धशतकीय प्रदर्शन के बावजूद भी 200 रन ही बना सकी थी। उस मुकाबले में क्रिस गेल ने 76 और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली।

End Of Feed