'भारत को छोड़ो, पूरी दुनिया में नहीं जसप्रीत बुमराह का हूबहू विकल्प', दिग्गज ऑलराउंडर का बयान
Shane Watson on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जैसा विकल्प दुनिया में खोजना मुश्किल है, भारत को तो छोड़ दिया जाए। वॉटसन ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
जसप्रीत बुमराह
- शेन वॉटसन के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का विकल्प दुनिया में खोजना मुश्किल
- जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं
- वॉटसन ने कहा कि बुमराह अगर बाहर हुए तो भारतीय टीम को जोरदार झटका लगेगा
नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इस समय सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और टीम में उनकी उपस्थिति काफी मायने रखती है। बुमराह इस समय टी20 वर्ल्ड कप तक फिट होने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन को वर्ल्ड कप तक तेज गेंदबाज के फिट होने की उम्मीद है।
बुमराह को पूरी तरह ठीक होने में 4-6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। भारतीय टीम उम्मीद कर रही है कि भले ही बुमराह शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो, लेकिन बाद के मैच में उनकी उपस्थिति टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। भारतीय टीम में बुमराह के महत्व पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि तेज गेंदबाज के टूर्नामेंट में नहीं खेलने से भारत के जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।
संबंधित खबरें
वॉटसन ने कहा कि बुमराह ऑलराउंडर हैं और दुनिया में उनका हूबहू कोई विकल्प नहीं, भारत को तो छोड़ दीजिए। 2007 और 2015 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा कि अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को आगे आकर अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो सके। एनडीटीवी से बातचीत करते हुए वॉटसन ने कहा, 'अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं और इस वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं तो भारतीय टीम के लिए खिताब जीतना मुश्किल हो जाएगा। बुमराह दुनिया के काफी आक्रामक गेंदबाज हैं और उतने ही डिफेंसिव गेंदबाज भी। भारत को छोड़ दीजिए। उनमें अतुल्नीय क्षमता है। यह बड़ा झटका होगा।'
वॉटसन ने आगे कहा, 'दुनिया में जसप्रीत बुमराह जैसा विकल्प खोजना मुश्किल है, भारत को छोड़ दीजिए। खेल को खत्म करते समय बुमराह जैसे डिफेंसिव गेंदबाज खोजना बहुत मुश्किल है। यह असली चुनौती होगी। कुछ तेज गेंदबाजों को आगे आकर दमदार प्रदर्शन करना होगा। तभी भारत टूर्नामेंट में कुछ कमाल कर सकेगा।' बता दें कि मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है। भारत को अर्शदीप और हर्षल पटेल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited