WI vs SA: वेस्टइंडीज की वनडे टीम में 4 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

Shannon Gabriel, West Indies vs South Africa: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में शेनन गैब्रिएल की चार साल बाद वापसी हुई है। वो वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में पहले ही शामिल किए जा चुके हैं।

शेनन गैब्रियाल (Windies Cricket)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम का ऐलान
  • वनडे टीम में 4 साल बाद धुरंधर गेंदबाज की वापसी

तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल 2019 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज की ओर से पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल सकते हैं। गैब्रिएल को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की श्रृंखला के लिए सोमवार को वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया। वह अगले हफ्ते से शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए पहले ही दक्षिण अफ्रीका में हैं।

संबंधित खबरें

गैब्रिएल के पास इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा। तेज गेंदबाज जेडन सील्स घुटने के ऑपरेशन के बाद उपलब्ध नहीं हैं जबकि एंडरसन फिलिप ने चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू की है लेकिन वह मैच फिट नहीं हैं। ओबेद मैकॉय टी20 टीम में शामिल हैं लेकिन इस तेज गेंदबाज का खेलना मेडिकल टीम की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed