India vs South Africa 2nd Test: भारत के लिए बुरी खबर, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Shardul Thakur injured: कैपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। उनका इस मैच में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

शार्दुल ठाकुर (फोटो- AP)

Shardul Thakur injured: द.अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गयी।ऐसी संभावना है कि वह तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे लेकिन उनकी चोट की गंभीरता स्कैन से पता चल पायेगी, अगर इसकी जरूरत पड़ेगी।

संबंधित खबरें

इस समय यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी चोट के लिए स्कैन की जरूरत है या नहीं।लेकिन ठाकुर को काफी परेशानी हो रही थी और वह नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर सके। अगर ऐसा होता है तो ये भारत के लिए एक बुरी खबर है। शार्दुल टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में अगर वे एक भी चीज ठीक से नहीं कर पाते हैं तो ये भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

संबंधित खबरें

ऐसे चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर

संबंधित खबरें
End Of Feed