India vs South Africa 2nd Test: भारत के लिए बुरी खबर, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी
Shardul Thakur injured: कैपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। उनका इस मैच में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
शार्दुल ठाकुर (फोटो- AP)
Shardul Thakur injured: द.अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गयी।ऐसी संभावना है कि वह तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे लेकिन उनकी चोट की गंभीरता स्कैन से पता चल पायेगी, अगर इसकी जरूरत पड़ेगी।
इस समय यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी चोट के लिए स्कैन की जरूरत है या नहीं।लेकिन ठाकुर को काफी परेशानी हो रही थी और वह नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर सके। अगर ऐसा होता है तो ये भारत के लिए एक बुरी खबर है। शार्दुल टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में अगर वे एक भी चीज ठीक से नहीं कर पाते हैं तो ये भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ऐसे चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर
ठाकुर थ्रोडाउन नेट में सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ी थे और जब वह बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन से गेंद का सामना कर रहे थे तो उनके बायें कंधे में गेंद लग गयी।यह नेट सत्र शुरू होने के 15 मिनट के बाद हुआ। ठाकुर शॉर्ट गेंद का बचाव नहीं कर सके जैसा वह पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान हुआ था। वह गेंद लगते ही दर्द से चिल्ला उठे।लेकिन मुंबई के इस आल राउंडर ने नेट पर बल्लेबाजी जारी रखी।
फिजियो ने शुरू की जांच
बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया।यह हल्की चोट हो सकती है लेकिन यह देखना होगा कि चोट कितनी जल्दी ठीक होती है।ठाकुर ने पहले टेस्ट में महज 19 ओवर में 100 से ज्यादा रन दिये थे और वह बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
(भाषा के इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited