IPL 2023: केकेआर के कप्तान की रेस में शार्दुल और सुनील नरेन सबसे आगे, जल्द हो सकता है ऐलान

IPL 2023:कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक-दो दिन में अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में जिन दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा है उसमें से एक केकेआर के लिए 122 विकेट ले चुका है जबकि दूसरा पहली बार इस टीम का हिस्सा बना है।

IPL 2023: केकेआर के कप्तान की रेस में शार्दुल और सुनील नरेन सबसे आगे, जल्द हो सकता है ऐलान

31 मार्च से भारतीय क्रिकेट का महाकुंभ इंडियंन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी इससे अछूती नहीं है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस है। रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर आईपीएल का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि कोलकाता का अगला कप्तान कौन होगा?

रेस में इन दो खिलाड़ियो का नाम

श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केकेआर के कप्तान के तौर पर जिन दो नामों की सबसे तेज चर्चा है, उसनें सुनील नरेल और शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे आगे है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ठाकुल और सुनील नरेन में से कोई एक यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार केकेआर एक कार्यक्रम के दौरान एक-दो दिन के भीतर अपने नए कप्तान की घोषणा कर सकती है, जहां टीम के ऑनर शाहरुख खान और कई अन्य गायक परफॉर्म करेंगे।

सुनील नरेन की बात करें तो कोलकाता के लिए उनका आईपीएल अनुभव उन्हें पहली पसंद बनाता है। वह कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 122 विकेट है और वह टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। 2012 और 2014 में जब केकेआर ने खिताब जीता था तो सुनील नरेन ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

शार्दुल ठाकुर को कोलकाता ने 10.75 करोड़ रुपये में दिल्ली की टीम से खरीदा था और यह उनका केकेआर के लिए पहला सीजन होगा और यही उनके कप्तान बनने की राह में बाधा बन सकती है। आईपीएल के 16वें सीजन की बात करें तो कोलकाता अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited