IND vs NZ 2nd ODI: गेंदबाजी कोच ने बताया शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक में से किसे मिलेगा मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक में से किसे और क्यों मौका मिलेगा?

Indian-cricket-team

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

रायपुर: गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में ‘गहराई’ लाते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज इस साल घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा बना रहेगा।

दोनों गेंदबाज हैं टीम के लिए महत्वपूर्णम्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग अलग तरीकों से टीम के लिये महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा,'ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही संयोजन पर फैसला करेंगे। वह भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुका है।'

मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा,'जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है,उसे देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। उसे खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा। जहां तक विश्व कप की बात है तो वह पूरी तरह रणनीति में शामिल है। वह टीम के लिये काफी अहम है।'

कोई नहीं ले सकता जसप्रीत बुमराह की जगहजसप्रीत बुमराह पीठ संबंधित मुद्दों के कारण टीम से बाहर हैं और म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है। गेंदबाजी कोच ने कहा,'बुमराह बिलकुल अलग तरह का गेंदबाज है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता,इस तथ्य को स्वीकार करना होगा। उसके कौशल जैसे गेंदबाज की जगह किसी को लाना मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर इससे अन्य गेंदबाजों का इस स्तर पर परखे जाने का मौका मिलता है। हम देखेंगे कि ये गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और दबाव से कैसे निपटते हैं।'

टीम के अहम सदस्य हैं मोहम्मद सिराजजब मोहम्मद सिराज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस हैदराबाद के तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा,'मैंने उसे भारत ए टीम में देखा था। वह लाल गेंद से काफी अच्छा कर रहा है। वह गेंद को अंदर लाने की कोशिश करता था लेकिन उसने अपनी ‘सीम पाजिशन’ पर भी काम किया है। वह केवल विश्व कप के लिये ही नहीं बल्कि इसके इतर भी टीम का बहुत अहम सदस्य है।'

टेलेंडर्स के सामने गेंदबाजों की नाकामी पर हुई चर्चा न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में छह विकेट 131 रन पर गंवा दिये थे लेकिन वह इसके बाद 206 रन जोड़ने में सफल रही। गेंदबाजी कोच ने कहा कि टीम ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की। उन्होंने कहा,'जब आप उस जैसी पिच पर 350 का स्कोर बनाते हो तो आप दूसरी टीम से साझेदारियों की उम्मीद करते हो, उन्होंने छह विकेट तेजी से गंवा दिये लेकिन इसके बाद उन्होंने आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की। सैंटनर भी अच्छा बल्लेबाज है।'

उन्होंने कहा,'महत्वपूर्ण मैच जीतना है,इस दौरान आपकी परीक्षा भी होगी। हमने उन चीजों का चार्ट बनाया है जिस पर हम ध्यान देना चाहते हैं और इस मैच में उन्हें लागू करना चाहेंगे। हम ज्यादा प्रयोग करने पर ध्यान नहीं देंगे लेकिन हमने जिन खिलाड़ियों की छंटनी की है, उनकी परीक्षा लेने की जरूरत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited