शार्दुल ठाकुर ने खोला अपनी सफलता का राज, कहा-इस लक्ष्य के साथ कभी नहीं उतरा मैदान में

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकर ने अपनी सफलता का राज साझा किया है।

शार्दुल ठाकुर

तारोबा: वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत की विश्व कप टीम में चयन का दावा पुख्ता कर लिया है हालांकि उनका कहना है कि टीम में जगह बनाने की बजाय उनका फोकस हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का रहा है। शार्दुल ने वनडे श्रृंखला में तीन मैचों में आठ विकेट चटकाये। आखिरी वनडे में उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिये।
संबंधित खबरें

ऐसे मौके का करते हैं बरसों इंतजार

संबंधित खबरें
वनडे विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है। टीम प्रबंधन इससे पहले सभी खिलाड़ियों को मौके दे रहा है। शार्दुल ने मैच के बाद कहा,'मुझे खुशी है कि मैने श्रृंखला में आठ विकेट लिये। हम क्रिकेटर इस मौके के लिये बरसों इंतजार करते हैं। कई बार आप अच्छा खेलते हैं तो कई बार नहीं। मैं जिस भी श्रृंखला में खेलता हूं , उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि इससे मेरा अनुभव भी बढ़ रहा है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed