IND vs SL: संजू सैमसन को वनडे से बाहर देख भड़क गए शशि थरूर, सिलेक्शन पर उठाए कड़े सवाल
Shashi Tharoor on Team India selection: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर शशि थरूर ने नाराजगी व्यक्त की है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने संजू सैमसन को वनडे से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं।
संजू सैमसन (फोटो- PTI/X)
Shashi Tharoor on Team India selection: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज खेलनी है। ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लिहाज से काफी अहम होने वाली है। भारत की वनडे टीम में जहां विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसे लेकर सैमसन के गृह शहर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के आखिरी वनडे में शतक लगाने के बावजूद संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि उन्हें टी20 टीम में जगह जरूर मिली है। लेकिन शशि थरूर इससे नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट में यह भी बताया कि अभिषेक शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी20आई टीम का हिस्सा नहीं थे, भले ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी दूसरी वनडे पारी में शतक बनाया हो। उन्होंने कहा कि शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि भारतीय टीम का चयन करने में चयनकर्ताओं के लिए सफलता इतनी कम मायने रखती हो।
शशि थरूर ने उठाए सवाल
शशि थरूर ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि "इस महीने के आखिर में भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन दिलचस्प है। @IamSanjuSamson, जिन्होंने अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया था, उन्हें वनडे के लिए नहीं चुना गया है, जबकि @IamAbhiSharma4, जिन्होंने #INDvZIM सीरीज में T20I शतक लगाया था, उन्हें बिल्कुल भी नहीं चुना गया है। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि भारतीय टीम में सफलता चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो! वैसे भी टीम को शुभकामनाएं।"
संजू सैमसन हो सकते हैं रिजर्व विकेटकीपर
संजू सैमसन को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि, वह टीम में रिजर्व विकेटकीपर हो सकते हैं, उनकी जगह ऋषभ पंत को चुना जा सकता है। टीम चयन से बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को T20I सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करने के लिए लौट आए हैं, जिसमें विराट कोहली भी उपलब्ध हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम (Team india ODI Squad against Sri Lanka)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited