IND vs SL: संजू सैमसन को वनडे से बाहर देख भड़क गए शशि थरूर, सिलेक्शन पर उठाए कड़े सवाल

Shashi Tharoor on Team India selection: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर शशि थरूर ने नाराजगी व्यक्त की है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने संजू सैमसन को वनडे से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं।

संजू सैमसन (फोटो- PTI/X)

Shashi Tharoor on Team India selection: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज खेलनी है। ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लिहाज से काफी अहम होने वाली है। भारत की वनडे टीम में जहां विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसे लेकर सैमसन के गृह शहर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के आखिरी वनडे में शतक लगाने के बावजूद संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि उन्हें टी20 टीम में जगह जरूर मिली है। लेकिन शशि थरूर इससे नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट में यह भी बताया कि अभिषेक शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी20आई टीम का हिस्सा नहीं थे, भले ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी दूसरी वनडे पारी में शतक बनाया हो। उन्होंने कहा कि शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि भारतीय टीम का चयन करने में चयनकर्ताओं के लिए सफलता इतनी कम मायने रखती हो।

शशि थरूर ने उठाए सवाल

शशि थरूर ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि "इस महीने के आखिर में भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन दिलचस्प है। @IamSanjuSamson, जिन्होंने अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया था, उन्हें वनडे के लिए नहीं चुना गया है, जबकि @IamAbhiSharma4, जिन्होंने #INDvZIM सीरीज में T20I शतक लगाया था, उन्हें बिल्कुल भी नहीं चुना गया है। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि भारतीय टीम में सफलता चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो! वैसे भी टीम को शुभकामनाएं।"

End Of Feed