ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फॉर्मेट में खेलते आएंगे नजर

ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट खेलने वाले शॉन मार्श ने शुक्रवार को प्रथम श्रेणी और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जानिए कैसा रहा उनका 22 साल का प्रथम श्रेणी करियर?

Shaun-Marsh

शॉन मार्श अपने परिवार के साथ(Cricket Australia)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट खेलने वाले 39 वर्षीय क्रिकेटर शॉन मार्श ने प्रथम श्रेणी और वनडे करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वो केवल टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। साल 2001 में करियर का आगाज करने वाले मिचेल मार्श ने 22 साल लंबे प्रथम श्रेणी करियर में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। मार्श आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए साल 2019 में नजर आए थे।

17 साल की उम्र में शुरू हुआ था करियर

मार्श ने 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी और संन्यास लेत वक्त वो तकरीबन 40 साल के हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान खेले 183 मैच की 324 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 41.20 के औसत से 12,032 रन बनाए। जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। 214 रन उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं 38 टेस्ट मैच में उन्होंने 34.31 के औसत से 2265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक जड़े। इस दौरान 182 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

ऐसा रहा वनडे क्रिकेट करियर

वहीं शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करियर में 73 वनडे खेले। जिसकी 72 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 40.77 के औसत और 81.41 के स्ट्राइकरेट से कुल 2,773 रन बनाए। जिसमें 7 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 151 रन रहा।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

शॉन मार्श के नाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 236 मैच में उनके लिए 12,811 रन बनाए जिसमें 31 शतक शामिल थे। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को पीछे छोड़ा। लैंगर ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले कुल 208 मैच में 12,780 रन बनाए। पिछले साल उनकी कप्तानी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड चैंपियन बनाया जो उनके करियर का पहला खिताब भी था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited