होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL में पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 17 जनवरी को खेलेंगे आखिरी मैच

Shaun Marsh retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शॉन मार्श ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे 17 जनवरी 2024 को अपना आखिरी मैच खेलने वाले हैं।

Shaun Marsh retirementShaun Marsh retirementShaun Marsh retirement

शॉन मार्श (फोटो- Cricket australia)

Shaun Marsh retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शॉन मार्श ने रविवार को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स का मुकाबला उनका आखिरी मैच होगा।वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के साथ संन्यास ले रहे हैं।

चालीस साल के मार्श ने रेनेगेड्स से जारी बयान में कहा 'मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है। मैं पिछले पांच वर्षों में कुछ शानदार लोगों (खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्य) से मिला हूं और जो दोस्ती मैंने बनाई है वह जीवन भर रहेगी।मैं पर्दे के पीछे रह कर काम करने वाले रेनेगेड्स के कोच और कर्मचारियों का शुक्रिया करना चाहूंगा जिनकी वजह से मेरा काम कुछ आसान हो गया।'

चोट के कारण लंबे समय से चल रहे थे परेशान

चोट के कारण मौजूदा सत्र को देर से शुरू करने वाले मार्श ने पांच मैचों में 45.25 के औसत और 138.16 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगये है।मार्श 2019-20 सत्र में रेनेगेड्स में शामिल होने से पहले 2011-19 के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ एक लंबा और सफल समय बिताया था। उन्होंने अपनी पिछली टीम का भी शुक्रिया किया।

End Of Feed