Shubman Gill Double century: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बने दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय

Shubman Gill Double century and Records: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

शुभमन गिल दोहरा शतक जड़ने के बाद(AP)

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। गिल ने पारी के 49वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 145 गेंद में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर आउट हुए। गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा(तीन), वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ये कारनामा कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

जड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दसवा दोहरा शतक गिल को दोहरा शतक वनडे इतिहास का दसवां दोहरा शतक है। सचिन तेंदुलकर साल 2010 में ग्वालियर में वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। उसके बाद दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। रोहित शर्मा तो तीन बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

संबंधित खबरें

वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी23 वर्षीय शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी 149 गेंद में 208 रन की पारी के दौरान 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस पारी के दौरान शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही 186 रन की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed