INDW vs SAW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद शेफाली वर्मा ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या बोलीं

INDW vs SAW, Shefali Verma Statement: चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद शेफाली ने कहा कि मेरे जीवन की सबसे अनमोल धरोहर है।

Shefali Verma, Shefali Verma Statement, Shefali Verma Reaction, Shefali Verma double century, Shefali Verma double century In Test, Shefali Verma against South Africa, INDW vs SAW, India Womens vs South Africa Womens, India Womens vs South Africa Womens Test Match, Mithali Raj, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,

दोहरा शतक जड़ने के बाद शेफाली वर्मा। (फोटो- BCCI Women Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

INDW vs SAW, Shefali Verma Statement: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में रिकॉर्ड 205 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा ने इस पारी को अपने जीवन की अनमोल धरोहर बताया है। 20 साल की शेफाली ने सिर्फ 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर आस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 248 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था। शेफाली भारत की पूर्व कप्तान कप्तान मिताली राज के बाद लगभग 22 वर्षों के लंबे समय अंतराल पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय भी बनीं।

शेफाली ने मैच के बाद कहा,‘मेरे लिये यह खास पल है और अब ताउम्र यह अनमोल धरोहर रहेगी । यह अंडर 19 विश्व कप खिताब के बाद मेरी दूसरी सबसे पसंदीदा पारी है।’ उन्होंने कहा,‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अच्छी शुरूआत को मैं बड़ी पारियों में नहीं बदल सकी लेकिन आज मैने शुरू ही से अपना समय लेकर खेला । अपनी ताकत पर भरोसा रखा और ईश्वर की कृपा से यह पारी खेल सकी। यह मेरी कड़ी मेहनत का फल है और मुझे टीम के लिये योगदान देने की खुशी है।’

इंग्लैंड के खिलाफ तीन साल पहले 96 रन बनाने वाली शेफाली ने स्वीकार किया कि 90 पार करने के बाद वह नर्वस हो रही थी । उन्होंने कहा,‘96 रन पर आउट होना कौन भूल सकता है। मुझे भी याद था। मैं बस वो चार रन बनाने के बारे में सोच रही थी । 200 रन के करीब पहुंचकर भी ऐसा ही लगा।’ शेफाली ने इस प्रदर्शन का श्रेय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजों के शिविर को भी दिया। उन्होंने कहा,‘मैने शिविर में लाल और सफेद दोनों गेंदों से काफी अभ्यास किया जिससे मदद मिली। शिविर में सारे बल्लेबाज थे और हमने इसका पूर मजा लिया । इस प्रदर्शन का श्रेय उस शिविर को जाता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited