Punjab Kings Anthem Video, IPL 2023: पंजाब किंग्स का एंथम हुआ लॉन्च, 'गब्बर' सहित तमाम धुरंधर भांगड़ा करते दिखे

IPL 2023, Punjab Kings Anthem: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपना एंथम वीडियो लॉन्च कर दिया है। इस बार के एंथम में खिलाड़ी जोरदार अंदाज में भांगड़ा करते नजर आए। इस वीडियो में सबसे ज्यादा जिस धुरंधर ने सुर्खियां बटोरीं, वो हैं पंजाब किंग्स के नए कप्तान शिखर धवन।

पंजाब किंग्स एंथम वीडियो में शिखर धवन

Punjab Kings IPL 2023 Anthem: आईपीएल 2023 को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। जब 31 मार्च को टूर्नामेंट का आगाज होगा तब पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद 10 टीमों के बीच तकरीबन दो महीने तक खिताब के लिए जबरदस्त टक्कर होगी। टूर्नामेंट से पहले टीमों ने अपनी जर्सी और एंथम को लॉन्च करने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। इस फेहरिस्त में ताजा नाम है पंजाब किंग्स टीम का।

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को अपना इस सीजन का टीम एंथम (Team Anthem) जारी कर दिया। इस बार के वीडियो में सभी खिलाड़ी जोरदार अंदाज में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। एंथम में पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान मोहाली में भी शूटिंग हुई है। 'गब्बर' के नाम से मशहूर टीम के नए कप्तान शिखर धवन इस वीडियो की जान हैं जो शानदार अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

End Of Feed