शिखर धवन फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, जानिए क्या है पूरा मामला

Shikhar Dhawan might lead Team India at Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से मुख्य टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनको बीसीसीआई ने क्रेंद्रीय अनुबंध जरूर दिया था। अब खबर है कि उनको एक बार फिर टीम इंडिया की अगुवाई का मौका दिया जा सकता है।

शिखर धवन (Instagram)

मुख्य बातें
  • शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर
  • खबरों के मुताबिक फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
  • एशियन गेम्स 2023 में कर सकते हैं अगुवाई

लंबे समय से चयनकर्ताओं ने भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नजरअंदाज किया है। धवन काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं, हालांकि बीच-बीच में जब किसी विदेशी दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया, तो धवन को कप्तान बनाकर टीम के साथ भेजा गया और वहां अधिकतर मौकों पर टीम को सफलताएं भी मिलीं, लेकिन अगले ही पल सीनियर्स की वापसी के साथ ही धवन को फिर से बाहर कर दिया गया। अब खबरें आ रही हैं कि शिखर धवन को एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालनी पड़ सकती है।

दरअसल, कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन को चीन के ग्वांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाकर भेजा जा सकता है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने तय किया है कि एशियाई खेलों में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें, दोनों ही हिस्सा लेंगी। एशियन गेम्स का आगाज 27 सितंबर से हो रहा है।

ऐसे में उसके कुछ ही समय बाद भारत को वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है जिसके लिए भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में जुटे होंगे। तब जब एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम मेडल की उम्मीदों के साथ उतरेगी तो शिखर धवन उनकी अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

End Of Feed