Asian Games 2023: टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी

चीन में आयोजित होने जा रहे 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किए जाने के मसल पर अनुभवी शिखर धवन ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने इस फैसले पर क्या कहा?

शिखर धवन( साभार Shikhar Dhawan Twitter)

मुख्य बातें
  • एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में नहीं किया गया है शिखर धवन को शामिल
  • रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
  • बोर्ड के इस निर्णय से अचंभित हो गए थे गब्बर

नई दिल्ली: भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन भारत की एशियाई खेलों की टीम से बाहर किये जाने से थोड़े हैरान थे लेकिन वह निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए दृढ़ हैं। शीर्ष खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए युवाओं की टीम घोषित कर दी।

इस 37 साल के बायें हाथ के बल्लेबाज के चीन में होने वाले एशियाड के लिए टीम की अगुआई करने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि यही भूमिका वह 10 महीने पहले तक निभा रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना और रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान घोषित किया।

एशियाई खेलों के लिए नहीं चुने जाने से थै हैरान

End Of Feed