क्या रिटायरमेंट के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे शिखर धवन, पुराना बयान हुआ वायरल

Shikhar Dhawan: 24 अगस्त की सुबह भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब उनके पसंदीदा खिलाड़ी शिखर धवन मे संन्यास का ऐलान कर दिया। अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि धवन अब क्या करेंगे।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

शिखर धवन (साभार-Twitter)

Shikhar Dhawan: 24 अगस्त (शनिवार) की सुबह पूरे क्रिकेट जगत को उस वक्त एक चौंकाने वाली खबर मिली जब टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने एक वीडियो के माध्यम से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। धवन के संन्यान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस क्रिकेटर का अगला कदम क्या होगा। हर फैंस को इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि वह कॉमेंटेटर के तौर पर अपना सफर शुरू कर सकते हैं। लेकिन इस बीच शिखर धवन का एक पुराना बयान सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने पॉलिटिक्स में जाने की इच्छा जताई थी।

उस वक्त धवन ने क्या कहा था?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक पुरानी बातचीत में शिखर धवन ने कहा था कि उनका लक्ष्य सिर्फ़ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने साथ जुड़े सभी लोगों के लिए सफल होना और पैसे कमाना है। उन्होंने कहा कि वह हर चीज के लिए तैयार हैं, चाहे वह व्यवसाय हो, मनोरंजन हो या फिर राजनीति।

"मेरा लक्ष्य सफल होना और पैसे कमाना है, सिर्फ़ अपने लिए नहीं बल्कि मेरे साथ जुड़े सभी लोगों के लिए। मैं हर चीज़ के लिए तैयार हूँ, चाहे वह व्यवसाय हो, मनोरंजन हो या राजनीति। मैं बस गति के साथ आगे बढ़ना चाहता हूँ। "मेरा नई मानना है कि मैं ईश्वर का बंदा हूँ - मैं खुद को ईश्वर द्वारा किए जाने वाले हर काम के लिए समर्पित कर दूँगा। मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं जो भी करूँगा दिल से करूंगा।

धवन का यह बयान उनके रिटायरमेंट के बाद फिर से वायरल हो रहा है। संन्यास के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शिखर धवन ने खुलासा किया कि यह उनके लिए कोई कठिन फैसला नहीं था और वह इसके लिए बिल्कुल भी भावुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई कठिन निर्णय है। मैं भावुक भी नहीं हूं। मैं रोना या कुछ और नहीं चाहता। मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय क्रिकेट खेलने में बिताया है और मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां अब मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से आराम करना चाहता हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited