टीम इंडिया से बाहर हुए तो शिखर धवन ने पोस्ट किया ऐसा वीडियो, बाद में किया 'डिलीट'

Shikhar Dhawan, India squad for Sri Lanka series: बीसीसीआई ने भारत-श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन को जगह नहीं दी। धवन के बाहर होने के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट के जरिए प्रेरित करने का प्रयास किया है।

शिखर धवन

India vs Sri Lanka T20I Series, ODI series Squads: जब बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंंडिया का ऐलान किया तो इसमें कई बदलाव देखने को मिले। इन बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव जो दिखा, वो था वनडे टीम से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गैरमजौदूगी। पिछले कुछ समय से नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में धवन की वनडे टीम की कमान संभाल रहे थे और कई मौकों पर अच्छा भी खेले, लेकिन रोहित के लौटते ही ना सिर्फ उनको कप्तानी से हटाया गया, बल्कि टीम से ही बाहर कर दिया गया है।

भारतीय टीम में शिखर धवन के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल को तो जगह मिली लेकिन धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वैसे इससे पहले भी कई बार धवन नाइंसाफी का शिकार हो चुके हैं, लेकिन इस साल भारत में वनडे विश्व कप होना है और उसको देखते ही इस प्रारूप में खेलना धवन के लिए महत्वपूर्ण था। टीम से बाहर होने के बाद धवन ने सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया है।

धवन ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो दौड़ते-भागते व ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ धवन ने लिखा, "बात जीत हार की नहीं होती, जिगर की होती है। काम करे चलो, बाकी हमेशा रब की मर्जी से बढ़ते रहो, स्वीकार करो।" बाद में ये वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट हो गया।

End Of Feed