इन दो शॉट्स का जमकर अभ्यास कर रहे हैं शिखर धवन, खुद बताई वजह
India vs Bangladesh, Shikhar Dhawan press conference: टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन इस समय खराब लय से जूझ रहे हैं। वो अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियां दुरुस्त करने की कड़ी में दो शॉट्स का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। धवन ने इसकी वजह भी बताई है।
शिखर धवन (BCCI)
एक समय था जब सचिन तेंदुलकर अगर किसी गेंद पर आउट हो जाते थे तो वो दिन-रात उस एक शॉट का भरपूर अभ्यास करने में जुट जाते थे। बाद में उसका नतीजा मैदान पर दिखाई भी देता था। सचिन की उस लगन को सालों से कई क्रिकेटरों ने अपनाया है जिनमें भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन का नाम भी शामिल है। शिखर धवन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अगले साल वनडे विश्व कप को नजर में रखते हुए वो हर उस चीज को बेहतर करना चाहते हैं जिसमें चूक हो रही है। इसी कड़ी में धवन ने मंगलवार को बताया कि इन दिनों वो किस शॉट की प्रैक्टिस में जुटे हैं।
शिखर धवन इन दिनों स्वीप शॉट और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं। अनुभवी ओपनर शिखर धवन पिछले नौ मैचों में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं और विश्व कप से पहले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज का टीम में स्थान खतरे में लगता है। क्योंकि चर्चा तेज है कि बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए शुभमन गिल को विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
संबंधित खबरें
ये शॉट्स मददगार साबित होंगे
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से पहले धवन के साथ विशेष अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। धवन ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले कहा, ‘‘अधिक अभ्यास करना अच्छा होता है। इन परिस्थितियों में इन शॉट (स्वीप शॉट और रिवर्स हिट) को खेलने से मदद मिलती है। यहां तक की विश्व कप भी भारत में होगा जहां स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ेंगे, वहां भी ये शॉट मददगार होंगे। मुझे इस तरह के शॉट खेलने में मजा आता है। इन परिस्थितियों में अभ्यास करना अच्छा रहा।’’
ये पहला मौका नहीं कि हार से शुरुआत हुई
धवन के रन बनाने के लिए जूझने के कारण भारत को हाल मे पावर प्ले में नुकसान हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में धवन ने 17 गेंदों पर सात रन बनाए और भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर आउट हो गई। धवन ने कहा,‘‘ यह पहला अवसर नहीं है जबकि हमने श्रृंखला का पहला मैच गंवाया। यह सामान्य बात है। हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में वापसी कैसे करनी है। हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।’’
बांग्लादेश की बल्लेबाजी पर बयान
धवन ने कहा, ‘‘ ऐसा अक्सर नहीं होता है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। इसमें कोई शक नहीं कि बांग्लादेश ने अच्छी क्रिकेट खेली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने समीक्षा की है कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। निश्चित तौर पर आगामी मैचों में हम अधिक प्रभाव छोडेंगे। हम बेहद सकारात्मक हैं और अगला मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited