इन दो शॉट्स का जमकर अभ्यास कर रहे हैं शिखर धवन, खुद बताई वजह

India vs Bangladesh, Shikhar Dhawan press conference: टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन इस समय खराब लय से जूझ रहे हैं। वो अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपनी तैयारियां दुरुस्त करने की कड़ी में दो शॉट्स का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। धवन ने इसकी वजह भी बताई है।

शिखर धवन (BCCI)

एक समय था जब सचिन तेंदुलकर अगर किसी गेंद पर आउट हो जाते थे तो वो दिन-रात उस एक शॉट का भरपूर अभ्यास करने में जुट जाते थे। बाद में उसका नतीजा मैदान पर दिखाई भी देता था। सचिन की उस लगन को सालों से कई क्रिकेटरों ने अपनाया है जिनमें भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन का नाम भी शामिल है। शिखर धवन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अगले साल वनडे विश्व कप को नजर में रखते हुए वो हर उस चीज को बेहतर करना चाहते हैं जिसमें चूक हो रही है। इसी कड़ी में धवन ने मंगलवार को बताया कि इन दिनों वो किस शॉट की प्रैक्टिस में जुटे हैं।

शिखर धवन इन दिनों स्वीप शॉट और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं। अनुभवी ओपनर शिखर धवन पिछले नौ मैचों में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं और विश्व कप से पहले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज का टीम में स्थान खतरे में लगता है। क्योंकि चर्चा तेज है कि बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए शुभमन गिल को विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

End Of Feed