PBKS vs SRH: घर पर पंजाब को मिली हार, धवन ने इसे बताया हार का जिम्मेदार
PBKS vs SRH: आईपीएल के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। पंजाब की इस सीजन में यह तीसरी हार है। हार के बाद शिखर धवन ने बल्लेबाजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
शिखर धवन (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच
- हार के बाद क्या बोले शिखर धवन?
- आखिरी ओवर में हारा पंजाब
PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने घर के बाहर तीसरी जीत दर्ज कर ली। आईपीएल के 23वें मुकाबले में उसने पंजाब किंग्स को घर पर 2 रन से मात दी। आखिरी ओवर तक चला यह रोमांचक मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। आखिरी गेंद पर मैच का परिणाम निकला और हैदराबाद ने 2 रन के मामूली अंतर से जीत हासिल की। पंजाब के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य था, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टीम शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आई।
सिंकदर रजा और सैम करन ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और टीम की वापसी कराई, लेकिन जैसे ही सैम करन आउट हुए, विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। एक वक्त टीम 15.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मुश्किल दौर में थी, लेकिन पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष ने गजब की पारी खेली।
7वें विकेट के लिए दोनों ने 27 गेंद में विस्फोटक अंदाज में 66 रन जोड़े। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद की सांसें अटका दी थी, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज मैच को फिनिश नहीं कर पाए। शशांक सिंह ने 25 गेंद में 46 और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली। पंजाब की यह 5 मैच में तीसरी हार है। टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। मैच के बाद धवन ने बल्लेबाजों के सिर हार का ठीकरा फोड़ा।
तीसरी हार के बाद क्या बोले धवन?
मुझे लगता है कि शशांक और आशुतोष ने शानदार पारी खेली, हमने उन्हें अच्छे स्कोर तक रोक दिया था, लेकिन हम पहले 6 ओवरों का फायदा नहीं उठा सके, 3 विकेट खो दिए और यहीं हम पिछड़ गए। हमें अपनी गलती से सीख लेनी होगी और हर खिलाड़ी को अपना नजरिया बदलना होगा। आखिरी गेंद पर हमने एक कैच छोड़ा। हम उन्हें 10-15 रन कम के स्कोर पर रोक सकते थे। हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया। शशांक और आशुतोष को इस तरह की बल्लेबाजी करते देखना सुखद रहा। हमें उम्मीद थी कि वह मैच फिनिश करेंगे, लेकिन हम करीब पहुंचकर भी खुश हैं। इससे हमें आगे अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited