क्यों टैटू बनवाने के बाद डर गए थे टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने टैटू का जिक्र करते हुए एक घटना बयां की है। उन्होंने बताया कि कैसे वह पहली बार जब टैटू बनवाकर घर लौटे थे तो पूरी तरह से डर गए थे और उन्हें अपने पिता से मार भी पड़ी थी।

शिखर धवन, टीम इंडिया

आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने जब पहली बार अपने शरीर पर टैटू बनाया था तो उसके बाद वह पूरी तरह से डर गए थे। दरअसल धवन को स्टाइलिश खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। उनके शरीर पर कई तरह के टैटू भी हैं, जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है। लेकिन जब उन्होंने मनाली में सड़क किनारे टैटू बनवाने वाले से अपनी पीठ पर एक बिच्छू का टैटू बनवाया था तो घर में न केवल उन्हें मार पड़ी थी, बल्कि वह डर भी गए थे।

क्यों डर गए थे धवन?

धवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार टैटू बनवाया तो वह पूरी तरह से डर गए थे। उन्होंने कहा कि तब वह 14-15 साल के थे। उन्होंने मनाली में रोड किनारे मशीन लेकर बैठने वाले से अपनी पीठ पर एक बिच्छू का टैटू बनवाया था। दरअसल इसके बाद वह इस बात से डर गए थे कि यह सूई किसके-किसके शरीर में जाती है और कहीं वह एचआईवी पॉजिटिव न हो जाएं। इसके बाद उन्होंने इस डर से निपटने के लिए एचआईवी का टेस्ट कराया तब जाकर उन्हें तसल्ली हुई थी। धवन के शरीर पर एक नहीं कई टैटू हैं। उनके शरीर पर भगवान शिव से लेकर अर्जुन तक के टैटू हैं।

पंजाब के कप्तान हैं धवन

End Of Feed