शिखर धवन ने बताया अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान, घरेलू क्रिकेट बना वजह

टीम इंडिया गब्बर इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले महीने अचानक संन्यास का उन्होंने ऐलान क्यों कर दिया?

शिखर धवन (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • शिखर धवन ने बताया क्यों किया अचानक संन्यास का ऐलान
  • केवल आईपीएल के रास्ते राष्ट्रीय टीम में नहीं हो सकती थी वापसी
  • नहीं चाहता था वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना
जोधपुर: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को खुलासा किया कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की उनके पास ‘प्रेरणा’ नहीं बची थी और यही कारण था कि उन्होंने पिछले महीने खेल से संन्यास लेने का फैसला किया। भारत के लिए 2013 से 2022 के बीच 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बाद 38 साल के धवन ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे धवन

संन्यास ले चुके क्रिकेट के टूर्नामेंट लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इतर धवन ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा,'मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था जो मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। मेरे अंदर से क्रिकेट के इस प्रारूप को खेलने के लिए प्रेरणा नहीं थी।'

दिसंबर 2022 में धवन ने खेला टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच

धवन 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के 25वें एकदिवसीय कप्तान बने जब उन्होंने रोहित की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 12 मैच में टीम की अगुआई की जिसमें भारत ने सात मैच जीते जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप से पहले धवन को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए टीम में जगह बनानी पड़ी। भारत के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में था।
End Of Feed