LSG vs PBKS: मयंक की रफ्तार से चौंक गए गब्बर, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक

LSG vs PBKS: लखनऊ ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया। इकाना में खेले गए मैच में लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत के हीरो रहे मयंक यादव जिन्हें पहले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

शिखर धवन (साभार-IPL)

LSG vs PBKS: लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड में जीत का खाता खोल लिया। इकाना में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया। लखनऊ की ओर से जीत के हीरो रहे युवा डेब्यू स्टार मयंक यादव जिन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मयंक के अलावा मोहसिन खान ने 2 विकेट झटके। पंजाब की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका 51वां अर्धशतक है। धवन के अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। धवन के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 42 और लियाम लिविंगस्टन ने 28 रन की पारी खेली।

हार के बाद क्या बोले धवन?

पंजाब की लगातार यह दूसरी हार है। हार के बाद पंजाब के कप्तान धवन ने लिविंगस्टन की इंजरी को हार का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा 'उन्होंने अच्छा खेला, दुख है कि लिवी (लिविंगस्टोन) घायल हो गए, जिसने टीम को नुकसान हुआ। वह नंबर 4 पर आते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मयंक ने अच्छी गेंदबाजी की। उसका सामना करना अच्छा था, मैं उसकी गति से आश्चर्यचकित था। मैं उसके खिलाफ उसकी गति का उपयोग करना चाहता था, लेकिन उसने बाउंसर और यॉर्कर अच्छी फेंकी।

मोहसिन की भी तारीफ की

धवन ने लखनऊ के दूसरे तेज गेंदबाज मोहसिन खान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा 'मोहसिन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अच्छी लेंथ रखी और बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें पैदा की। हमें हार का विश्लेषण करना होगा। ड्रॉप कैच से हमें नुकसान हुआ। आगे चलकर हमें अपनी फील्डिंग सुधारनी होगी।

End Of Feed