Shikhar Dhawan Retirement: संन्यास के बाद बोले शिखर धवन, कहा- जिंदगी में आगे बढ़ने का समय आ गया है

Shikhar Dhawan Statement: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक मिनट और 17 सेकंड की वीडियो शेयर कर अपने संन्यास का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने का समय आ गया है।

शिखर धवन। (फोटो- Shikhar Dhawan Twitter)

Shikhar Dhawan Statement: टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो पोस्ट करते हुए धवन ने लिखा, "मैं अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर को बहुत सारी यादों के साथ समाप्त करता हूं। आप सभी को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। जय हिंद।"

वीडियो में उन्होंने कहा, "जिंदगी में आगे बढ़ने का समय आ गया है, इसलिए मैं अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं भारत के लिए अब नहीं खेल पाऊंगा, यह सोचकर दुखी होने की बजाय मैं यह सोचकर खुश हूं कि मैं भारत के लिए इतने लंबे समय तक खेला। मैं अपनी इस यात्रा के लिए अपने परिवार, बचपन के कोचों, साथ खेले खिलाड़ियों और सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं।"

धवन ने भारत के लिए 269 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उनके नाम 24 शतक हैं। वह इस साल आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे।

End Of Feed