IND vs WI: आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलने का मिला इनाम, दो साल बाद हुई टीम में वापसी
IND vs WI ODI Match, West Indies ODI Squad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मुकाबले के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। इसको लेकर वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज की करीब दो साल के बाद वापसी हुई है।
शिमरोन हेटमायर। (फोटो- IPL/BCCI)
IND vs WI ODI Match, West Indies ODI Squad: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से बारबासोस में होगा। इसको लेकर भारतीय टीम ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। वहीं, मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इसमें एक नाम चौकाने वाला सामने आया है। वह नाम है शिमरोन हेटमायर। 26 साल के हेटमायर करीब दो साल से देश की वनडे टीम से बाहर चलज रहे हैं। बार्ड ने एक बार उन पर भरोसा जताया है और उनको टीम में शामिल किया है।
धमाकेदार पारी खेलने का मिला इनाम
2017 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले शिमरोन हेटमायर की टीम में करीब दो साल के बाद वापसी हो रही है। हेटमायर ने अपनी टीम के लिए वनडे का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस बीच वे आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिए थे। उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 152.28 की स्ट्राइक रेट से कुल 300 रन बनाए थे। इसके साथ ही वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 32वें नंबर पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था।
वनडे में 1500 रन के करीब हैं हेटमायर
26 साल के हेटमायर का बल्ला वनडे में जमकर चलता है। वे वनडे में 1500 रन के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 47 वनडे मुकाबले में 106.39 की स्ट्राइक रेट से 1447 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, टेस्ट की बात करें तो 16 टेस्ट में 838 रन बनाए हैं। इसी तरह 50 टी20 में 797 रन बना चुके हैं।
वेस्टइंडीज स्क्वॉड (West Indies squad)शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited