IND vs WI: आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलने का मिला इनाम, दो साल बाद हुई टीम में वापसी

IND vs WI ODI Match, West Indies ODI Squad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मुकाबले के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। इसको लेकर वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज की करीब दो साल के बाद वापसी हुई है।

शिमरोन हेटमायर। (फोटो- IPL/BCCI)

IND vs WI ODI Match, West Indies ODI Squad: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से बारबासोस में होगा। इसको लेकर भारतीय टीम ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। वहीं, मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इसमें एक नाम चौकाने वाला सामने आया है। वह नाम है शिमरोन हेटमायर। 26 साल के हेटमायर करीब दो साल से देश की वनडे टीम से बाहर चलज रहे हैं। बार्ड ने एक बार उन पर भरोसा जताया है और उनको टीम में शामिल किया है।
संबंधित खबरें

धमाकेदार पारी खेलने का मिला इनाम

संबंधित खबरें
2017 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले शिमरोन हेटमायर की टीम में करीब दो साल के बाद वापसी हो रही है। हेटमायर ने अपनी टीम के लिए वनडे का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस बीच वे आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिए थे। उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 152.28 की स्ट्राइक रेट से कुल 300 रन बनाए थे। इसके साथ ही वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 32वें नंबर पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था।
संबंधित खबरें
End Of Feed