WI vs ENG: वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री
West Indies Squad: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अंतिम समय पर अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की अंतिम समय पर एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं पूरी टीम कैसी है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (फोटो-ICC)
West Indies Squad: स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से एंटीगुआ में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापस बुलाया गया है। हेटमायर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में वनडे खेला था। हेटमायर को श्रीलंका से लौटी टीम में एकमात्र बदलाव के तौर पर एलिक अथानाज़े की जगह लेंगे।
हेटमायर व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका दौरे से अनुपस्थित थे। हालांकि, उन्होंने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे। उनकी वापसी से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत हुई है, क्योंकि वे पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 की सीरीज जीत के बाद अपनी प्रतिस्पर्धी बढ़त को बरकरार रखने के इरादे से इंग्लैंड की मजबूत टीम से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
जोस बटलर बाहर
सीरीज की शुरुआत सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगी, जहां वेस्टइंडीज को घरेलू सपोर्ट मिलेगा। इस बीच, इंग्लैंड की कमान लियाम लिविंगस्टोन के हाथों में है, जबकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी भी जुलाई में लगी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के कोच उत्साहित
मुख्य कोच डैरेन सैमी ने इंग्लैंड की चुनौती पर उत्साह व्यक्त किया और दोनों टीमों के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता पर ज़ोर दिया। सैमी ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलना हमेशा एक नई चुनौती प्रदान करता है और एक ऐसी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जगाता है, जिसके लिए खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग उत्सुक हैं।"
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीमशाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited