IPL में सुपर फिनिशर बनकर उभरे शिमरॉन हेटमायर, शानदार है चार साल का रिकॉर्ड

कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले चार सीजन में नए सुपर फिनिशर बनकर उभरे हैं। पारी के आखिरी तीन ओवरों में उन्होंने बल्ले से जो धमाल मचाया है उस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है।

शिमरॉन हेटमायर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • शिमरॉन हेटमायर ने राजस्थान के लिए खेली पंजाब के खिलाफ मैच जिताऊ पारी
  • आखिरी ओवरों में बनाए 10 गेंद में नाबाद 29 रन
  • छोटी सी पारी के लिए चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
मल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर एमएस धोनी हैं। लेकिन पिछले चार साल में उन्हें इस मामले में कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर चुनौती दे रहे हैं। शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हेटमायर ने 10 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से करीबी जीत दिलाई। मामला आखिरी ओवर में 10 रन बनाने पर आ टिका था। पहली दो गेंद में अर्शदीप ने कोई रन नहीं दिया लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर हेटमायर ने शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद पर दो रन लेकर मैच मैच को और 2 गेंद पर 2 रन के समीकरण पर ला पटका। इसके बाद पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़कर राजस्थान को जीत का जश्न मनाने का मौका दे दिया। इस छोटी लेकिन बहुमूल्य मैच जिताऊ पारी के लिए हेटमायर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कोई नहीं है हेटमायर के आसपास

हेटमायर बतौर फिनिशर पिछले चार सीजन में खुद को बेहद मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। उनका 18 से 20 ओवर में बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार है। पिछले चार आईपीएल सीजन में आखिरी तीन ओवरों में हेटमायर के नाम सबसे ज्यादा 476 रन दर्ज है। 18 से 20 ओवरों के बीच उनका स्ट्राइक रेट 217.20 का है जो कि सबसे ज्यादा है। ये रन उन्होंने सबसे ज्यादा 51.88 के औसत से बनाए और इस दौरान सबसे ज्यादा 40 छक्के जड़े हैं। आखिरी तीन ओवरों रन,औसत और स्ट्राइकरेट किसी भी मामले में और कोई खिलाड़ी उन्हें चुनौती देता नहीं दिखता है। हेटमायर पिछले चार सीजन में आखिरी तीन ओवर में 31 बार बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें से 22 बार वो नाबाद पवेलियन लौटे।

हेटमायर का ऐसा है आईपीएल रिकॉर्ड

शिमरॉन हेटमायर का आईपीएल में रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। साल 2019 से 2014 तक खेल 66 मैच में उन्होंने 33.36 के औसत और 154.37 के स्ट्राइकरेट से 1201 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.37 का रहा है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
End Of Feed