शिमरोन हेटमायर अपनी गलती के कारण वेस्टइंडीज के T20 World Cup स्क्वाड से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
Shimron Hetmyer ruled out of T20 World Cup: मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए फ्लाइट छोड़ दी, जिसके बाद उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज ने हेटमायर की जगह शामराह ब्रूक्स को स्क्वाड में शामिल किया है। कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी।
शिमरोन हेटमायर
- शिमरोन हेटमायर ने 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए दोबारा तय की गई फ्लाइट छोड़ दी
- वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेलना है
- वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगा
गयाना: ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा ड्रामा घटा है। धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शामराह ब्रूक्स को शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बताया कि हेटमायर के लिए दोबारा एक फ्लाइट का इंतजाम किया गया था, लेकिन वो उसमें भी नहीं आ सके। इसके चलते बोर्ड ने हेटमायर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज स्क्वाड से बाहर किया और शामराह ब्रूक्स को उनकी जगह शामिल किया।
क्रिकेट वेस्टइंडीज की जानकारी के मुताबिक हेटमायर को पहले 1 अक्टूबर को फ्लाइट में जाना था, लेकिन क्रिकेटर ने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया। फिर 3 अक्टूबर को गयाना से उनके लिए एक टीम बुक की गई, लेकिन हेटमायर ने क्रिकेट निदेशक को जानकारी दी कि वो फ्लाइट के लिए समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा, 'इस दोपहर हमने सीडब्ल्यूआई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को जानकारी दी कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि हमारे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामराह ब्रूक्स को शिमरोन हेटमायर की जगह लिया जाए।'
संबंधित खबरें
बयान में आगे कहा गया, 'जहां हमने शिमरोन हेटमायर के पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए शनिवार की जगह सोमवार को फ्लाइट बदली, तब उन्हें स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर और ज्यादा देरी हुई या ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कुछ घटना होती है तो हमारे पास कोई और विकल्प नहीं, लेकिन स्क्वाड में उनका विकल्प रखना होगा। हम प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम की तैयारी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। शामराह ब्रूक्स हाल ही में हमारे टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं और हाल ही में संपन्न सीपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वो इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।'
पता हो कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में शामिल है। पूरन के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान की शुरूआत 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाडनिकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शामराह ब्रूक्स, यानिक करिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ऐविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर और ओडीन स्मिथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने हर्षित राणा ने इन दो खिलाड़ियों को दिया शानदार गेंदबाजी का श्रेय
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
IPL Auction 2025: मोटे पर्स के साथ उतरेगा पंजाब, ऑक्शन से पहले जानें कितना पैसा है किस टीम के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited