IND vs BAN T20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आगाज से पहले झटका लगा है। ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानिए किसे मिला है उनकी जगह टीम में मौका?

Shivam Dubey Tilak Verma

शिवम दुबे और तिलक वर्मा (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे
  • पीठ में चोट लगने की वजह से हुआ ऐसा
  • दुबे के बाहर होने के बाद तिलक वर्मा को मिला मौका

ग्वालियर: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को ग्वालियर में शुरू होने जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात का ऐलान बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर शनिवार शाम किया। उनकी जगह टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। वो रविवार सुबह टीम के साथ जुड़ेंगे।

9 महीने बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

21 वर्षीय तिलक वर्मा भारत के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 और 4 वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 में 33.60 के औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बना चुके हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। तिलक का टी20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 55 रन रहा है। तिलक चोट की वजह से क्रिकेट से लंबे समय से बाहर थे लेकिन दलीप ट्रॉफी में उन्होंने इंडिया एक की ओर से शानदार शतक जड़कर अपने फिट होने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में उन्हें शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल गया। तिलक जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका और अफगानिस्तान तीनों के खिलाफ तिलक का बल्ला नहीं चला था।

भारतीय क्रिकेट क्रिकेट टीम (India Squad for T20 Series):

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited