'नोएडा एक्सप्रेस' शिवम मावी ने किया टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू
नोएडा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू का मौका मिला है।
शिवम मावी को डेब्यू कैप देते हुए हार्दिक पांड्या (साभार BCCI)
मुंबई: अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपनी तेज रफ्तार गेंदों के बल पर दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को मंगलवार को टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू का मौका मिला। वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में खेलने वाले 100वें खिलाड़ी बने। उनके साथ ही शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया है। वो भारत के लिए 100वें भारतीय खिलाड़ी बने।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में मिली थी पहचान'नोएडा एक्सप्रेस' के नाम से पहचाने वाले शिवम मावी को साल 2018 में ही आईपीएल में केकेआर ने अपनी टीम में मोटी राशि खर्च करके शामिल किया था। लेकिन चोटों की वजह से उनका करियर तेज रफ्तार के साथ परवान नहीं चढ़ सका और टीम इंडिया में एंट्री करने में उन्हें चार 5 लग गए। हाल ही में साल 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये में अपनी टीम शामिल किया है।
आईपीएल में चटकाए हैं 30 विकेटमावी का आईपीएल करियर संतोषजनक रहा है। साल 2018 से 2022 तक खेले 4 सीजन में उन्होंने 32 मैच में 31.40 के औसत और 8.71 की इकोनॉमी के साथ कुल 30 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है। साल 2021 उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा था जिसमें उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट चटकाए थे।
गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ते ही मिला मौकाघरेलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवम मावी साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले टीम के सदस्य रहे थे। ऐसे में उन्हें अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के साथी रहे शुभमन गिल के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू का मौका मिला है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप शिवम मावी को दी है। गिल को भी टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद टी20 कैप मिली है। वो भी आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited