IPL 2023 में नए ब्रह्मास्त्र के साथ उतरेगा गुजरात टाइटन्स का गेंदबाज, बल्ले से भी धमाल करने की है आस
आईपीएल में पिछले सीजन से गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे युवा गेंदबाज शिवम मावी ने बताया है कि लीग के 16वें सीजन में वो एक स्पेशल गेंद के साथ धमाल मचाने के तैयार हैं।

शिवम मावी(साभार Shivam Mavi)
मुंबई: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए एक ‘विशेष गेंद’ डालने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी इसके लिये थोड़ा काम करना अभी बाकी है।
सीजन के लिए डेवलप कर रहा हूं स्पेशल गेंद
मावी ने कहा, 'मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है, मैं इसका जिक्र यहां नहीं करूंगा, पर उम्मीद करता हूं कि मैं इसे डाल सकूंगा और फिर इसके बारे में बात करूंगा। मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है।'
कमजोर बेंच स्ट्रेंथ की चुनौती से उबरना होगा अहम
मावी ने यह भी कहा कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को पिछले साल के अपने पदार्पण सत्र में कमजोर 'बेंच स्ट्रेंथ' की चुनौती से उबरना होगा। उन्हें पूरा भरोसा है कि निचले क्रम में टीम का मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रहेगा। मावी ने शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा,'आपने देखा होगा कि पिछले एक या दो वर्षों में निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण बन गयी है,भले ही कोई भी टीम हों, भले ही यह देश की टीम हो या फिर आईपीएल या फिर कोई भी घरेलू टीम।'
उन्होंने कहा,'अगर आप दो-तीन गेंद हिट कर देते हैं तो यह आपकी टीम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मैं पुछल्ले बल्लेबाज के तौर पर अंत में 30 से 35 रन जोड़ना चाहूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited