जब पांड्या ने नई गेंद सौंपी तो दिमाग में क्या चल रहा था, Shivam Mavi ने किया खुलासा

Shivam Mavi reveals his target, IND vs SL: भारत-श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शिवम मावी अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेलने उतरे थे और चार विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया। नोएडा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अब अपने लक्ष्य और अंतिम ओवर में जब गेंद सौंपी गई तो दिमाग में क्या चल रहा था, इसका खुलासा किया है।

शिवम मावी (AP)

मुख्य बातें
  • शिवम मावी ने अपने पहले ही मैच में मचाया धमाल
  • श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में झटके 4 विकेट
  • पांड्या ने गेंद सौंपी तो दिमाग में क्या चल रहा था, ये भी बताया
Shivam Mavi, India vs Sri Lanka T20: भारत के लिए पदार्पण करते हुए बेहद सफल शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने देश का मुख्य गेंदबाज बनने का अपना इरादा साफ कर दिया है और उन्होंने कहा है कि वह पावरप्ले में स्टंप्स को निशाना बनाकर जल्दी विकेट लेना चाहते हैं। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 24 वर्षीय मावी ने पावरप्ले में खतरनाक सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (1) और धनंजया डिसिल्वा (8) को आउट किया जिससे नौवें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 51 रन हो गया था।
मावी ने मैच में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे चयनकर्ताओं को राहत मिली होगी जो सीमित ओवरों के प्रारूप में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश कर रहे हैं। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारत की दो रन से जीत के बाद टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने युवा मावी से पूछा कि जब कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें नई गेंद सौंपी तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
पिछले छह साल से भारत की सीनियर टीम में पदार्पण का इंतजार कर रहे नोएडा के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मेरा मुख्य एजेंडा पावरप्ले में आक्रमण करना था क्योंकि मैं हमेशा पगबाधा आउट करने की कोशिश करता हूं... बाउंड्री लगे या नहीं, मेरी मानसिकता विकेट लेने की होती है।’’ म्हाम्ब्रे ने अंडर-19 के दिनों से ही मावी की अपने काम के प्रति लगन, उनके ‘मेहनती रवैये’ और चोटों से वापसी करने तथा घरेलू सर्किट में खेलने के उनके संकल्प की भी सराहना की।
End Of Feed