मैं मरना पसंद करता.. : शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर दिया विस्फोटक बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर चौकाने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने कहा शाहीन ही जगह में होता तो इंजेक्शन और पेनकिलर लेकर अपने बचे ओवर को पूरा करता। जानिए क्या है पूरा मामला...

शोएब अख्तर। (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का दर्द अभी भी पाकिस्तान टीम नहीं बुला सका है। उस हार को एक बार फिर याद करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में चोट के कारण मैदान छोड़ने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि उनको मैदान नहीं छोड़ना चाहिए था। शाहीन की जगह अगर मैं होता तो मैं पाकिस्तान के लिए मर जाते, लेकिन मैदान पर डटे रहता।

संबंधित खबरें

शाहीन के पास था हीरो बनने का मौका एक टीवी चैनल से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि शाहीन अफरीदी के पास हीरो बनने का शानदार अवसर था, लेकिन वे उस मौके को भुना नही सके। आगे उन्होंने कहा कि मैं शाहीन की जगह होता तो वापस नहीं आता। बल्कि इंजेक्शन और पेनकिलर लेकर अपने बचे ओवर को पूरा करता। भले ही इसके लिए मुझे पैर तोड़ना पड़े।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के दौरान शाहीन का ऐसा रहा था प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में शाहीन अफरीदी का इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत शानदार रहा था। पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को आउट कर पवेलियन भेज दिया था। इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका था। लेकिन तीसरा ओवर करने आए शाहीन पहली गेंद के बाद और गेंद नहीं डाल पाए थे। उन्होंने फाइनल में कुल 2.1 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 13 रन देकर एक विकेट झटके थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो इस दौरान भी शाहीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस दौरान वे चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिए थे, लेकिन फाइनल में पहुंचने से चूक गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed