Babar vs Virat: फ्रॉड है बाबर आजम, विराट से तुलना पर शोएब अख्तर ने लगा दिया विराम

Babar vs Virat: हमेशा की तरह भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन अब जो शोएब अख्तर ने बाबर के बारे में कहा है इसके बाद इसकी तुलना शायद बंद हो जाएगी।

virat kohli vs Babar Azam

विराट कोहली और बाबर आजम (साभार-ICC)

Babar vs Virat: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के लिए इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है कि टूर्नामेंट शुरू होने के 5 दिन के भीतर उसका सफर खत्म हो चुका है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और फिर भारत से पिटने के बाद रिजवान एंड कंपनी नॉकआउट के रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान के बारे में शायद ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इस मैच में पाकिस्तान ने हर वो चीज किया जो उसकी हार को पुख्ता करती है। चाहे वह खराब फील्डिंग हो या फिर धीमी बल्लेबाजी हर मोर्चे पर उसने आलोचकों को बोलने का मौका दिया।

इसी क्रम में अक्सर बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना की जाती है। इस बड़े मुकाबले में जहां दोनों टीमों को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी बाबर और विराट का कड़ा इम्तिहान था। इस मुश्किल परिस्थिति में जहां विराट निखर कर सामने आए तो वहीं बाबर आजम बिखर गए। विराट 100 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बाबर ने 26 गेंद में 23 रन की पारी खेली।

अख्तर ने बाबर और विराट की तुलना पर लगाया ब्रेक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विराट और बाबर की तुलना पर ब्रेक लगा दिया। उन्होंने बाबर को फ्रॉड करार दिया। अख्तर ने कहा' हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत को आगे बढा़ रहे हैं जबकि, बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक (क्रिकेटर का कोई जिक्र नहीं)।"

"आपने गलत हीरो चुन लिए हैं। आपकी सोच गलत है। आप शुरू से ही फ्रॉड थे। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मैं यह सिर्फ़ इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं।"

अख्तर ने की विराट की तारीफ

बाबर की आलोचना करने के बाद उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। अख्तर ने कहा, "हमने पहले भी ऐसा देखा है। जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह हमेशा अच्छा करते हैं। वह सुपरस्टार हैं! वह व्हाइट बॉल क्रिकेट के स्टार हैं। वह आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited