शोएब अख्तर ने ली रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बदहाली पर चुटकी
रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की इंग्लैंड के खिलाफ जमकर कुटाई होने के बाद शोएब अख्तर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार थे तो पांच सौ रन जड़ दिए अगर ठीक होते तो क्या करते?
शोएब अख्तर
रावलपिंडी: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम की बदहाली पर चुटकी ली है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजी के छक्के छुड़ा दिए और 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। सबसे रोचक बात यह है कि इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शतक जड़ने में सफल रहे।
रावलपिंडी टेस्ट से एक दिन पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड की टीम के 14 खिलाड़ी बीमार हो गए हैं और इस वजह से मैच को आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बताया कि उनके 11 खिलाड़ी फिट हैं और वो पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं।
तबीयत खराब में ये हाल किया अगर...ऐसे में पहले दिन इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए कहा, शुक्र है कि इंग्लैंड की टीम की अभी तबीयत खराब है जैसी रिपोर्ट आ रही थीं। जब तबीयत ठीक नहीं है तब 500 मार दिए, ठीक होती तो बहुत बुरा हाल करते।
टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनतपाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की आलोचना करते हुए शोएब ने कहा, ये सभी तेज गेंदबाज टी20 के हैं। टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन जो विकेट है उससे गेंदबाजों को बिलकुल मदद नहीं मिल रही है। अगर आपको बराबरी के लिए खेलना है या ड्रॉ के लिए खेलना है तो भी उनके सात सौ रन हो जाएंगे। आपको दो पारियां खेलनी पड़ सकती हैं। हमें पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सोचना होगा। ऐसा हाल देखना बहुत दुखद है।
इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में भी शुरू कर दिया है मारनाइंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ करते हुए शोएब ने कहा, इनका जो कोच है ना वो मारने पर बिलकुल यकीन नहीं कि इस तरह टेस्ट क्रिकेट खेली जाए रुक-रुक के। जब से वो कोच बने हैं इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में भी मारना शुरू कर दिया है। उनका जो डेब्यूटेंट है लिविंगस्टोन वो सातवें नंबर पर आ रहा है। उनकी बैटिंग लाइनअप बेहद जबरदस्त है। वो हर गेंद पर रन बनाकर खेलना चाहते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि पाकिस्तान को भी अपना टेस्ट क्रिकेट खेलने का माइंडसेट बदलना चाहिए।
अंत में शोएब ने कहा, हमारी टीम अभी बच्चों की टीम है। उन्हें नहीं डरना चाहिए। वो अच्छे बच्चे हैं मैं सारे खिलाड़ियों से मिला भी हूं। टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं होती है। हमें यह समझना होगा कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में कहां खड़ा है। लेकिन हमारे बच्चों की जमकर धुलाई हुई यह देखना बेहद दुखद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited