शोएब अख्तर ने ली रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बदहाली पर चुटकी

रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की इंग्लैंड के खिलाफ जमकर कुटाई होने के बाद शोएब अख्तर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार थे तो पांच सौ रन जड़ दिए अगर ठीक होते तो क्या करते?

शोएब अख्तर

रावलपिंडी: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम की बदहाली पर चुटकी ली है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजी के छक्के छुड़ा दिए और 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। सबसे रोचक बात यह है कि इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शतक जड़ने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

रावलपिंडी टेस्ट से एक दिन पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड की टीम के 14 खिलाड़ी बीमार हो गए हैं और इस वजह से मैच को आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बताया कि उनके 11 खिलाड़ी फिट हैं और वो पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed