IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा तो शोएब अख्तर का पारा हुआ हाई, कह डाली सबसे बड़ी बात
IND vs PAK, Shoaib Akhtar Lashes Out On Pakistani Team: टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 के महामुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रोमांचक अंदाज में 6 रन से मात दे दी। न्यूयॉर्क में मिली ये हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है जिसको देखने के बाद भड़क उठे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ना जाने क्या-क्या कह डाला।
शोएब अख्तर (X)
- भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच
- टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
- पाकिस्तान की हार के बाद भड़के शोएब अख्तर
IND vs PAK T20 World Cup Match: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 का एक रोमांचक लो-स्कोरिंग मुकाबला देखा गया जहां बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाजों का दबदबा दिखा। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में कुल 120 रनों का लक्ष्य दे पाई थी। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया। पाकिस्तान की इस हार के बाद शुरू हुआ पाकिस्तानी दिग्गजों द्वारा आलोचनों का सिलसिला। इसमें सबसे सख्त रहे पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), जिन्होंने जमकर भड़ास निकाली।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सुपर-8 राउंड में पहुंचने की हकदार नहीं है। अख्तर ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा, "निराश और आहत होने पर पोस्ट करना स्वाभाविक है। पूरा देश निराश और हताश है। मनोबल गिरा हुआ है। किसी तरह आपको जीतने का इरादा दिखाना होगा। क्या पाकिस्तान सुपर आठ में जगह नहीं बन पाने का हकदार है? खुदा जाने।"
माइकल वॉन ने भी दिया बयान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान (Michael Vaughan) ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में आत्मविश्वास की कमी दिखी। उन्होंने कहा,"कभी-कभी खराब पिच पर बहुत अच्छे मैच देखने को मिल जाते हैं। यह उनमें से एक मैच था। बहुत सरल सी बात है, पाकिस्तान को विश्वास ही नहीं था कि वह जीत सकता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited