'इंग्लैंड ने कहा हम टेस्ट क्रिकेट बचाते हैं, आप टीम में जगह बचा लो': शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को धो डाला

Pakistan vs England, Shoaib Akhtar video: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज में मेजबान पाकिस्तान को 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस पर भड़के पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ लगाई।

Shoaib_Akhtar

शोएब अख्तर (screengrab-Shoaib Akhtar YouTube Channel)

रावलपिंडी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जमकर रन लुटाए, अपनी पहली पारी में रन भी बनाए लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा पाकिस्तानी टीम ढलती चली गई। मैच अंतिम दिन पहुंचा जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने 343 रनों का लक्ष्य था और वे उसके करीब भी पहुंच गए थे लेकिन अंतिम क्षणों में उनका बल्लेबाजी क्रम ऐसा ढहा कि सारी जिम्मेदारी पुछल्ले बल्लेबाजों पर आ गई। नसीम शाह ने अंतिम जोड़ीदार के साथ मिलकर ड्रॉ कराने की कोशिश तो काफी की लेकिन इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में अंतिम विकेट लेकर 22 साल बाद पाकिस्तानी जमीन पर एक सपाट पिच पर खेलते हुए इतिहास रच दिया।

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी नाराजगी है, शुरुआत में पिच को लेकर काफी हल्ला था लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, सारी आलोचनाओं का बोझ उनके खिलाड़ियों पर आने लगा। खासतौर पर कप्तान बाबर आजम के फैसले और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को लेकर। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कहां पीछे रहने वाले थे जो हर दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच पर अपनी प्रतिक्रिया यू-ट्यूब वीडियो के रूप में सामने रखते ही हैं। यहां भी अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ लगाई और मजाक भी उड़ाया।

शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट मैच को लेकर बनाए गए अपने ताजा यू-ट्यूब वीडियो में पाकिस्तानी टीम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान ने आकर चांस नहीं लिया, सुबह से लेकर शाम तक। पाकिस्तान को इंग्लैंड ने एक मौका दिया। इंग्लैंड ने ये कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट बचा लेंगे, आप अपनी टीम में जगह बचा लो, हम अपने गेंदबाजों को तोड़ देते हैं आपके लिए।"

अख्तर ने आगे कहा, "माइंडसेट का फर्क है, इस स्थिति में अगर पाकिस्तान होता, क्या वो पारी घोषित करता, कभी भी नहीं करता। उनके कोच ब्रेंडन मैकुलम, उसने आते ही साथ कहा था कि मैंने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट को बदलना है। उसने ये दिखाया कि हम टेस्ट मैचों में रन ए बॉल खेलेंगे और ड्रॉ की तरफ नहीं जाएंगे। जो रूट ने कहा कि हम परवाह ही नहीं करते कि पाकिस्तान जीते या हम हारें, हमें टेस्ट क्रिकेट बचानी है। जब ये मानसिकता और इरादे होते हैं, तब ऐसे नतीजे देखने को आते हैं।

इससे पहले, मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अजीबोगरीब बयान देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि उनकी और पिच क्यूरेटर की बातचीत हुई थी कि कैसी पिच तैयार करनी है लेकिन क्यूरेटर ने वैसा नहींं किया और जो पिच दी उससे हम खुश नहीं थे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की तरफ से मैच की पहली पारी में पहले ही दिन 500 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, जिसमें चार खिलाड़ियों के शतक शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited