'इंग्लैंड ने कहा हम टेस्ट क्रिकेट बचाते हैं, आप टीम में जगह बचा लो': शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को धो डाला

Pakistan vs England, Shoaib Akhtar video: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज में मेजबान पाकिस्तान को 74 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस पर भड़के पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ लगाई।

शोएब अख्तर (screengrab-Shoaib Akhtar YouTube Channel)

रावलपिंडी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जमकर रन लुटाए, अपनी पहली पारी में रन भी बनाए लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा पाकिस्तानी टीम ढलती चली गई। मैच अंतिम दिन पहुंचा जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने 343 रनों का लक्ष्य था और वे उसके करीब भी पहुंच गए थे लेकिन अंतिम क्षणों में उनका बल्लेबाजी क्रम ऐसा ढहा कि सारी जिम्मेदारी पुछल्ले बल्लेबाजों पर आ गई। नसीम शाह ने अंतिम जोड़ीदार के साथ मिलकर ड्रॉ कराने की कोशिश तो काफी की लेकिन इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में अंतिम विकेट लेकर 22 साल बाद पाकिस्तानी जमीन पर एक सपाट पिच पर खेलते हुए इतिहास रच दिया।

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी नाराजगी है, शुरुआत में पिच को लेकर काफी हल्ला था लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, सारी आलोचनाओं का बोझ उनके खिलाड़ियों पर आने लगा। खासतौर पर कप्तान बाबर आजम के फैसले और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को लेकर। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कहां पीछे रहने वाले थे जो हर दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच पर अपनी प्रतिक्रिया यू-ट्यूब वीडियो के रूप में सामने रखते ही हैं। यहां भी अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ लगाई और मजाक भी उड़ाया।

शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट मैच को लेकर बनाए गए अपने ताजा यू-ट्यूब वीडियो में पाकिस्तानी टीम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान ने आकर चांस नहीं लिया, सुबह से लेकर शाम तक। पाकिस्तान को इंग्लैंड ने एक मौका दिया। इंग्लैंड ने ये कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट बचा लेंगे, आप अपनी टीम में जगह बचा लो, हम अपने गेंदबाजों को तोड़ देते हैं आपके लिए।"

End Of Feed