World Cup 2023: टीम इंडिया की खतरनाक गेंदबाजी देखने के बाद शोएब अख्तर ने की भारतीयों से खास रिक्वेस्ट

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से हराने वाली टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने की है। अख्तर ने कहा टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार हो रही है और आने वाले मैचों में ही ऐसी ही उम्मीद है।

शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी (साभार-Twitter)

वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की खतरनाक गेंदबाजी का डंका न केवल भारत में बजा बल्कि पड़ोसी मुल्क में भी इस बात की जोर-शोर से चर्चा हो रही है। अपनी रफ्तार से कभी बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय पेस अटैक की तारीफ की है।
संबंधित खबरें
श्रीलंका की टीम को 55 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा 'भारत एक 'क्रूर टीम' बन गई है और इस बात की पूरी संभावना है कि यह गेंदबाजों का ये हमला विश्व कप के बाकी मैचों में भी जारी रहेगा।'
संबंधित खबरें

भारतीयों से की खास अपील
अख्तर ने भारतीयों से खास अपील की और कहा 'वक्त आ गया है कि भारतीय अपने तेज गेंदबाजों को सेलिब्रेट करे। सभी खुश हैं और वानखेडे़ में हमने देखा सब हर एक गेंद को एंज्वॉय कर रहे थे।' अख्तर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खास तारीफ की। शमी ने इस मुकाबले में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम तिया। अख्तर ने कहा 'मैं शमी के लिए खुश हूं, जिन्होंने अपना रिदम हासिल कर लिया और केवल 14 इनिंग में 45 विकेट हासिल कर लिए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed