सच साबित हुई शोएब अख्तर की जसप्रीत बुमराह के बारे में की भविष्यवाणी
Jasprit Bumrah Ruled out of T20I World Cup: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक साल पहले जसप्रीत बुमराह की चोट और वर्क लोड मैनजमेंट को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वो अब पूरी तरह सच साबित हो रही है। जानिए उन्होंने बुमराह के बारे में क्या कहा था?
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के शुरू होने में तकरीबन दो सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में टीम इंडिया के खेमे से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की खबर आई। हालांकि खबर बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के हवाले से थी। बावजूद इसके ये खबर दुनिया भर के क्रिकेट गलियारों में आग की तरह फैल गई। इसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक पुराना यूट्यूब वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो बुमराह की फिटनेस के बारे में बात करते और बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं और वो अब सच साबित हुई है।
पीठ की चोट से नहीं बच सकते ऐसे एक्शन वाले गेंदबाजअख्तर ने उस वीडिया में कहा था, फ्रंटल एक्शन वाले जो गेंदबाज होते हैं वो पीठ के सहारे से और कंधे की तेजी से गेंद फेंकते हैं। उनके पास शरीर पर जोर ना पड़ने या पीठ पर जोर ना पड़ने की कोई रियायत नहीं होती है। गेंदबाज कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले पीठ का दर्द ऐसे गेंदबाज का पीछा नहीं छोड़ता। मैंने इयान बिशप, शेन बॉन्ड की बैक एक्शन की वजह से जाते देखी है। शोएब ने आगे कहा, अब उसे ये सोचना है उसे आगे क्या करना है। अगर आप उसे हर तरह की क्रिकेट खिलाओगे तो वो एक साल में टूटकर बाहर हो जाएगा।
तीनों फॉर्मेट और आईपीएल में खेलते हैं बुमराहजसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले अहम गेंदबाज हैं। वो आईपीएल में भी मुंबई इंडियन्स के लिए अधिकांश मैच खेलते हैं। टीम उनको लगातार आराम दे रही है और वर्कलोड मैनज कर रही है। बावजूद इसके उनकी पीठ का दर्ज बार बार उभर रहा है। बुमराह की चोट ने भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्योंकि उसके बास डेथ ओवरों में किफायती और कसी हुई गेंदें डालने वाला बुमराह जैसा दूसरा गेंदबाज नहीं है। ऐसे में लगता है कि बुमराह टीम से बाहर भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनने की संभावनाओं को लेकर जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited