मना नहीं करते तो कंगना रनौत के हीरो होते रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आया था, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तता के कारण वह कर नहीं पाए। अगर वो हां कर देते तो कंगना रनौत के हीरो के तौर पर वह फिल्म में एंट्री कर सकते थे। उन्हें महेश भट्ट ने ऑफर किया था।

शोएब अख्तर और कंगना रनौत

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आए दिन भारतीय खिलाड़ियों पर वह अपने चैनल के माध्यम से प्रतिक्रिया देते रहते हैं, लेकिन अब जो उन्होंने खुलासा किया है, उसने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि कुछ साल पहले बॉलीवुड से उन्हें एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला था।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड से मिला था फिल्म का ऑफरस्पीड स्टार शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिले थे, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तता के कारण उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। अख्तर को यह ऑफर किसी छोटे-मोटे डायरेक्टर से नहीं बल्कि महेश भट्ट से मिला था। लेकिन वह उस वक्त वह अपना फोकस पूरी तरह से क्रिकेट पर रखना चाहते थे।

संबंधित खबरें

फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए अख्तर थे पहली पसंदद एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज को साल 2005 में रिलीज फिल्म गैंगस्टर के लिए जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट ने ऑफर किया था। उन्हें लीड रोल के लिए ऑफर मिला था। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें क्रिकेट पर फोकस करने की बात कही गई, जिस कारण वह इस ऑफर को नहीं ले पाए। बाद में इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका इमरान हाशमी ने की और इस फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत बनीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed