'मुझे सौरव गांगुली की पसलियों पर निशाना लगाने को कहा गया था', शोएब अख्‍तर ने किया बड़ा खुलासा

Sourav Ganguly on Shoaib Akhtar incident: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने एक बड़ा खुलासा किया है। अख्‍तर ने भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले से पहले टीम बैठक की बातें याद की और बताया कि उन्‍हें कहा गया था कि गांगुली की पसलियों पर निशाना लगाना है। अख्‍तर ने बताया कि गांगुली को आउट करना उनकी योजना नहीं थी।

शोएब अख्‍तर

मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर ने भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले टीम बैठक को याद किया
  • अख्‍तर ने बताया कि उन्‍हें सौरव गांगुली की पसलियों पर निशाना साधने को कहा गया था
  • गांगुली को अख्‍तर ने घायल किया था, जिसके बाद भारतीय बल्‍लेबाज मैदान से बाहर गए थे

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) मैदान पर एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी थे, जबकि मैदान के बाहर दोनों के बीच रिश्‍ता काफी याराना वाला है। इतने सालों में दोनों खिलाड़‍ियों के बीच मैदान पर कई रोमांचक टक्‍कर देखने को मिली, लेकिन दोनों का एक-दूसरे के लिए परिचय बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के करियर के लिए सबसे घातक पलों में से एक साबित हो सकता था।

संबंधित खबरें

ध्‍यान हो कि 1999 में मोहाली में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला खेला था। तब शोएब अख्‍तर की गेंद पर गांगली की पसली में चोट लगी और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अब खुलासा किया है कि इस मुकाबले से पहले उनकी टीम ने बैठक की थी, जहां अख्‍तर को स्‍पष्‍ट निर्देश मिले थे कि उन्‍हें भारतीय बल्‍लेबाजों को शॉर्ट पिच और बॉडी लाइन गेंद से निशाना बनाना है।

संबंधित खबरें

वीरेंद्र सहवाग के साथ स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो फ्रेनेमीज पर बातचीत करते हुए अख्‍तर ने कहा, 'मैं हमेशा बल्‍लेबाज के सिर और पसली पर निशाना साधने की कोशिश करता था। हमने गांगुली की पसली पर निशाना साधने का फैसला किया था। बड़ी बात यह है कि हमारी बैठक में यह फैसला लिया गया था कि कैसे मैं बल्‍लेबाजों को चोट पहुंचाने की कोशिश करूं। मैंने पूछा क्‍या मुझेउन्‍हें आउट नहीं करना है? जवाब मिला- नहीं, आपके पास काफी गति है। आपको बस बल्‍लेबाजों को चोट पहुंचाना है। हम उन्‍हें आउट करने का ध्‍यान दे लेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed