पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, बाबर आजम की टीम के लिए कह दी इतनी बुरी बात
Shoaib Akhtar on Pakistan team: पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर गुस्सा निकाला है। शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की। अख्तर ने कहा कि उन्हें डर है कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में कही बाहर नहीं हो जाए।
बाबर आजम और शोएब अख्तर
- शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर फटकार लगाई
- अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान कहीं टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में बाहर नहीं हो जाएं
- इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी
नई दिल्ली: इस समय सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच पाकिस्तान को अपनी घरेलू जमीन पर सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 4-3 से शिकस्त मिली। जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टॉप ऑर्डर में दमदार प्रदर्शन किया, वहीं पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर निराशा जाहिर की है।
बता दें कि सातवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की टीम 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 142 रन बना सकी। अधिकांश बल्लेबाज सिंगल डिजिट में रन बना सके। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा कि वो पाकिस्तान टीम के फॉर्म को लेकर चिंतित हैं और मिडिल ऑर्डर की परेशानी को देखते हुए उन्हें डर है कि कही टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में बाहर नहीं हो जाएं।
संबंधित खबरें
शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं हैं। अगर ओपनर्स प्रदर्शन नहीं करें तो मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा जाएगा। यह वर्ल्ड कप जीतने का एक रास्ता नहीं हैं। ऐसे काम नहीं चलेगा। वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि कहीं पाकिस्तान की टीम पहले राउंड में बाहर नहीं हो जाएं। मुझे इस टीम के साथ डर है। इसलिए मैंने सकलैन और अन्य लोगों की आलोचना की। हालांकि, वो लोग सुन नहीं रहे हैं।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मगर उम्मीद है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अच्छी वापसी करे और इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करे। मैं पाकिस्तान को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं और उन्हें हारते हुए देखना दुखद है। मगर पाकिस्तान की टीम की स्थिति सही नहीं है और यहां उनके लिए चीजें आसान नहीं हैं। उम्मीद है कि वो मेरे वीडियो से पाकिस्तान एक या दो चीजें सीखे और अपने मिडिल ऑर्डर में सुधार करें। बाबर आजम हर मैच में प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।'
पाकिस्तान की टीम हाल ही में एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका मिडिल ऑर्डर संघर्ष करता दिखा था। जहां टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है, वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में कम अनुभव टीम के लिए भारी पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited