इस बार 2011 का बदला लेना हैः शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कुछ ऐसा

Shoaib Akhtar on India-Pakistan rivalry: भारत और पाकिस्तान के बीच 2011 वनडे विश्व कप में खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और फिर श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इस बार फिर भारत में विश्व कप होना है और शोएब अख्तर का बड़बोलापन शुरू हो चुका है।

शोएब अख्तर का भारत-पाक मैच पर बयान

ICC World Cup 2023, IND vs PAK, Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर हैं। कभी भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों के साथ दोस्ती की बातें, तो कभी टीम इंडिया को लेकर आग उगलना। ये अब आम बात हो चुकी है। अब जब इसी साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है, तो उनकी टिप्पणी आना शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं क्या है उनका ताजा बयान।

आईसीसी वनडे विश्व कप एक बार फिर भारतीय जमीन पर होने जा रहा है। भारत में जब 12 साल पहले विश्व कप का आयोजन हुआ था जब टीम इंडिया ने एम एस धोनी की कप्तानी में खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उसी विश्व कप के सेमीफाइनल में मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया था। वो टीस अब भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों व पूर्व दिग्गजों के दिल में है।

शोएब अख्तर का मानना है कि इस बार वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है। उनके मुताबिक वो चाहते हैं कि दोनों टीमें खिताबी मैच में आमने-सामने आएं और पाकिस्तान 2011 विश्व कप सेमीफाइनल का बदला लेकर खिताब पर कब्जा जमाए।

End Of Feed