VIDEO: शोएब अख्तर ने द.अफ्रीका पर कसा तंज, कुछ ऐसे किया अपमान और कहा शुक्रिया

Shoaib Akhtar on South Africa Cricket team: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के नीदरलैंड्स से हारने और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद द.अफ्रीकी टीम पर तंज कसा और अपमान भी किया। पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर ने क्या कुछ कहा, आइए यहां जानते हैं।

shoaib_akhtar

शोएब अख्तर

नीदरलैंड्स ने रविवार के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। साथ ही साथ टी20 विश्व कप की स्थितियों व अंक तालिका की उथल-पुथल में भी हलचल मच गई। दरअसल, नीदरलैंड्स की जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते भी खुल गए। पाकिस्तान ने दिन के दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया और वो भी सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने भी द.अफ्रीकी टीम पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।

नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए ग्रुप-2 के विश्व कप मैच में डच टीम ने सभी को चौंकाया। दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर उन्होंने बड़ा उलटफेर कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हार चुकी अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा मैच हार गई जिससे भारत सेमीफाइनल में पहुंचा और पाकिस्तान की उम्मीदें जग गई क्योंकि अगले मैच में उनको सिर्फ बांग्लादेश को मात देनी थी। हुआ भी वहीं, और वे सेमीफाइनल में पहुंच गए।

इस मौके पर शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम का मजाक बनाया और अपमानित भी किया। बड़े टूर्नामेंट में अंतिम मौकों पर हारने वाली द.अफ्रीकी टीम पर कई बार 'चोकर्स' का टैग लग चुका है और अख्तर ने भी इसी शब्द का इस्तेमाल किया।

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ लिखा, "शुक्रिया साउथ अफ्रीका। आप अपने 'C' (चोकर्स) शब्द पर फिर खरे उतरे। ये हमारे फायदे में काम कर गया। पाकिस्तान अब मजबूत रहो और ये मैच (बांग्लादेश के खिलाफ) जीतो।"

पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेशी टीम को दिन के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पेसर शाहीन अफरीदी स्टार बने जिन्होंने 4 विकेट झटके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited